उत्तर प्रदेश की राजनीति में संभल, मथुरा और काशी तीन प्रमुख शहरों को लेकर हलचल तेज है. संभल में एक न्यायिक आयोग की गोपनीय रिपोर्ट सामने आई है, जिसके सूत्रों के हवाले से पता चला है कि संभल नगर पालिका में हिंदुओं की आबादी 45% से घटकर 15% रह गई है. रिपोर्ट में पलायन के पीछे दंगे, अतिक्रमण और राजनीतिक तुष्टीकरण को वजह बताया गया है. देखें रिपोर्ट.