राहुल गांधी ने अपने लेख में चुनावों की चोरी, अम्पायर समिति में हेराफेरी, मतदान प्रतिशत में गड़बड़ी, फर्जी मतदाता और केंद्रीय संस्थाओं पर कब्जे जैसे आरोप लगाए, साथ ही महाराष्ट्र चुनावों पर संदेह और बिहार में भी ऐसी ही आशंका जताई. इसे जेपी नड्डा ने चुनावी हार की हताशा बताया.