भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'जंगलराज' की याद दिलाने के प्रयास जारी है. 'दंगल' कार्यक्रम में बहस के दौरान एक वक्ता ने कहा कि पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से जुड़ा 'जंगलराज' का कॉन्सेप्ट उस समय आया जब म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन भाजपा के पास था. राजद ने 2005, 2010 और 2015 के चुनाव 'जंगलराज' के मुद्दे पर हारने की बात स्वीकार की, लेकिन 2015 में जीत और 2020 में सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा किया. देखें.