कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार को मचे हंगामे के बाद बीजेपी और जेडीएस एमएलसी ने राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने सत्र शुरू कराने और अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि हमने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है कि वो तुरंत सत्र को फिर से गठित करें और अविश्वास प्रस्ताव लाएं. यदि सत्र स्थगित किया जाता है तो कांग्रेस को अध्यक्ष के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
वहीं, जेडीएस के महासचिव बसवराज होराती ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और कहा है कि सत्र बुलाना चाहिए. राज्यपाल कानूनी विशेषज्ञों से बात करेंगे और कल या दिन के बाद हमें सूचित करेंगे.
बता दें कि मंगलवार सुबह कर्नाटक विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन अश्वथनारायण को चेयर से हटा दिया. इसके बाद मार्शल की मदद से विधान परिषद सदस्यों को पीछे धकेला गया. बाद में चेयरमैन ने विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
दरअसल, पांच दिन पहले कर्नाटक विधानसभा में गोरक्षा कानून को पास करा लिया गया. इसका कांग्रेस विरोध कर रही है. मंगलवार को विधान परिषद में गोरक्षा कानून पेश होना था. इसके खिलाफ वोटिंग के लिए कांग्रेस ने व्हीप जारी किया था. जैसे ही विधान परिषद की कार्रवाई शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्य चेयर पर डिप्टी चेयरमैन को देखकर भड़क गए. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के सदस्यों में जमकर नोकझोंक हुई थी.