scorecardresearch
 

'लॉगइन पासवर्ड तक नहीं पता, मैं सवाल खुद नहीं बनाता...', बोले सांसद, ओम बिरला ने दी एक्शन की चेतावनी

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने ध्वनिमत से महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया है. इससे पहले लोकसभा में एक और अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. कारण, यहां बिहार के बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने कैश फॉर क्वेरी मामले पर चर्चा करते हुए ऑन रिकॉर्ड कह दिया कि उनके सवाल उनका पीए पूछता है.

Advertisement
X
सांसद गिरधारी यादव को लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी दी
सांसद गिरधारी यादव को लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी दी

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की कैश फॉर क्वेरी कांड में सदस्यता निष्कासित कर दी गई. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने ध्वनिमत से ये प्रस्ताव पारित किया. इससे पहले लोकसभा में एक और अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. कारण, यहां बिहार के बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने कैश फॉर क्वेरी मामले पर चर्चा करते हुए ऑन रिकॉर्ड कह दिया कि उनके सवाल उनका पीए पूछता है. इसके बाद ओम बिरला ने उन्हें एक्शन की चेतावनी दे डाली. इस पूरे वाक्ये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, सांसद गिरधारी यादव ने बोलते हुए कहा कि मुझे मेरे लोकसभा अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं है. वो मेरे पीए के पास है. मैंने डर की वजह से इस बार लोकसभा में कोई प्रश्न नहीं किया कि पता नहीं क्या हो जाएगा. आज तक भी मेरे प्रश्न दूसरा बनाता था, मैं कभी अपना प्रश्न बनाता नहीं हूं. बहुत सारे एमपी नहीं बनाते हैं. वो बहुत इंटेलिजेंट होंगे, जो दो घंटे में पढ़ लिए होंगे (महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट). हम लोग भी पढ़े लिखे लोग हैं, लेकिन नहीं पढ़ पाया.

देखें वी़डियो-

'बुढ़ापे में कंप्यूटर नहीं सीख सकते'

जेडीयू सांसद ने आगे कहा कि मैं अपना प्रश्न कभी नहीं करता हूं, मेरा पीए करता है, मेरा और स्टाफ करता है. मैंने इस बार एक भी प्रश्न डर की वजह से खुद नहीं पूछा. लोकतंत्र में डराया गया है. हमको कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता है. मैं तीन बार सांसद औऱ चार बार विधायक हूं, लेकिन अब बुढ़ापे में कैसे सीख सकता हूं. मैंने कोई प्रश्न नहीं पूछा. नहीं जानते तो नहीं जानते. 

Advertisement

सांसद के बयान पर भड़के लोकसभा स्पीकर

सांसद गिरधारी यादव के बयान पर लोकसभा स्पीकर भड़क गए. उन्होंने सभी सांसदों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने प्रश्न खुद बनाएं और खुद डालें. इसके बाद उन्होंने गिरधारी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि आपके खिलाफ इस विषय को लेकर गंभीर कार्रवाई हो सकती है. ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं आप. 

महुआ मोइत्रा पर लगे हैं ये आरोप

दरअसल, पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी की सांसद रहीं महुआ मोइत्रा पर दो संगीन आरोप लगे थे. पहला आरोप था कि 2019-23 के बीच महुआ मोइत्रा के लॉगिन से 61 बार सवाल पूछा गया, जो महुआ की तरफ से दर्शन हीरानंदानी ने पूछा था. दूसरा आरोप था कि महुआ ने संवेदनशील जानकारियों वाला संसदीय लॉग इन आईडी और पासवर्ड दूसरे शख्स को दे दिया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर संसद की एथिक्स कमेटी ने संज्ञान लिया.

महुआ का आरोपों से इनकार

महुआ ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ इतनी देर से आरोप क्यों लगाया गया. दर्शन हीरानंदानी ने नकद लेनदेन का न तो कोई आरोप लगाया है न सबूत दिए हैं. मेरे ऊपर यात्रा खर्च के जो आरोप लगाए गए हैं, उसके सबूत नहीं हैं. जयअनंत देहाद्रि पूर्व साथी थे और ब्रेकअप के बाद उन्होंने दुर्भावना में आरोप लगाए हैं. हालांकि महुआ ने माना कि बतौर सांसद संसद से मिले 2 में से एक लॉगिन का पासवर्ड उन्होंने हीरानंदानी को दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement