scorecardresearch
 

दिल्ली में कांग्रेस सांसदों की बैठक, प्रताप सिंह बाजवा बोले- सिद्धू पर पार्टी जो फैसला लेगी, वो मंजूर

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के घर रविवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के सांसद मौजूद रहे.

Advertisement
X
प्रताप सिंह बाजवा के घर मीटिंग में शामिल हुए कांग्रेस सांसद
प्रताप सिंह बाजवा के घर मीटिंग में शामिल हुए कांग्रेस सांसद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रताप सिंह बाजवा के घर कांग्रेस सांसदों की बैठक
  • सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से रोकने की कोशिश

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच शुरू हुआ टकराव खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के घर रविवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब  कांग्रेस के सांसद (Congress MPs) शामिल हुए.

बैठक के बाद प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि सांसदों के साथ मीटिंग में हमने किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. सिद्धू को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी फैसला लेगा, वो मंजूर है. उन्होंने कहा, "सिद्धू को लेकर पार्टी हाईकमान जो भी फैसला लेगी, हम उसको मानेंगे. इसमें कोई चैलेंज नहीं है. सोनिया गांधी से मिलने के बाद सिद्धू मिलने आए थे. मैंने उन्हें कोई निर्देश नहीं दिया गया है."

जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में जसवीर सिंह गिल, श्मशरे सिंह, मोहम्मद सिद्दीक, परनीत कौर, चौधरी संतोष और मनीष तिवारी प्रताप सिंह बाजवा के घर पहुंचे. 

सिद्धू को लेकर बनी रणनीति!

इस बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चा होने की बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलकर सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष न बनाने की अपील करेंगे. हालांकि, इस बैठक को लेकर पार्टी की ओर से कहा गया था कि इस बैठक में किसानों और कांग्रेस से जुड़े कुछ मसलों पर चर्चा होगी. सिद्धू को लेकर कोई बात नहीं होनी है. सिद्धू को लेकर चर्चा की बाद प्रताप सिंह बाजवा ने भी नकारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- सिद्धू को रोकने के लिए CM अमरिंदर ने खोले सारे पत्ते, धुर विरोधी प्रताप सिंह बाजवा संग मंथन

कैप्टन की ये आखिरी कोशिश है?

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा को कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू का धुर-विरोधी माना जाता है, लेकिन शनिवार को कैप्टन के सिसवां फार्म हाउस पर प्रताप सिंह बाजवा और कैप्टन अमरिंदर की मुलाकात हुई थी. कैप्टन और बाजवा दोनों ही नहीं चाहते कि सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनें. इसलिए दोनों अब साथ आ गए हैं. इसे सिद्धू को रोकने की कैप्टन की आखिरी कोशिश के तौर पर माना जा रहा है. 

कई महीनों से सिद्धू-कैप्टन में खींचतान

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच काफी महीनों से जंग चल रही है. दोनों के बीच सुलह कराने को लेकर दिल्ली में भी कई बैठकें हुईं. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) तक ने बैठकें कीं. लेकिन अब भी बात बनती नहीं दिख रही है. जबकि, अब तक यही कहा जा रहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी फैसला लेगा, उसे दोनों मानेंगे.

Advertisement
Advertisement