असम के करीमगंज जिला में बीजेपी के नेता लॉकडाउन के बीच एक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. दरअसल, करीमगंज के कुछ बीजेपी नेताओं ने हाल में नियुक्त जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां पूर्व विधायक मिशन रंजन दास और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता मौजूद रहे.
इस दौरान मीटिंग के एक वीडियो में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को देखा गया, जो करीमगंज जिला विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष बिश्वरूप भट्टाचार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार द्वारा जारी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक दूसरे के साथ दिखे. वहीं कुछ बीजेपी नेता एक-दूसरे को गले लगाते हुए भी नजर आए.
सरकारी आदेशों का नहीं किया गया पालन
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देश के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और पालन करने की अपील करते रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में भी समाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, असम के कुछ बीजेपी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जारी सरकारी आदेशों के सभी मानदंडों को मजाक बनाया.
आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी तरफ करीमगंज जिला विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष को भी एक समारोह में शपथ लेते हुए देखा गया.