फिलीपींस में आए महातूफान ने वहां के कई शहरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है. अधिकारियों ने इस आपदा में 10,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी है.
अधिकारियों के अनुसार, यह फिलीपींस की अब तक की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा हो सकती है.
तूफान के दौरान 320 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली और जहां से भी हवा गुजरी, सब कुछ तबाह करती चली गई.
तूफान की चपेट में आए मकानों और ढ़ाचों में से 70 से 80 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गए.
दो लाख 20 हजार की आबादी वाले तकलोबान शहर और दूसरे तटीय शहरों की हालत सुनामी के बाद बने हालातों जैसी है.
साल 2004 में सुनामी तूफान आया था, जिसमें करीब 2,20,000 लोग मारे गए थे.
यहां बहुत से घरों के कुछ ही हिस्से बचे हैं, वाहन उल्टे गिरे पाए गए और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए.
राहत का काम तेजी से जारी है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.
'हेयान' नाम के इस तूफान का कहर फिलीपींस के तेकलोबान शहर में कई घंटों तक बरपा.
कई इमारतें और घर गिरने लगे और तबाही का ऐसा मंजर पसरा, जिसने हजारों लोगों की जान ले ली.
बताया जा रहा है कि इस इलाके को कैटगरी 5 के सुपर तूफान से घटाकर कैटगरी 4 में रखा गया था, लेकिन इसकी आशंका जताई जा रही थी कि तूफान बहुत बड़ी तबाही मचा सकता है. 'हेयान' तूफान ने लीते और सामर इलाके में भी जमकर तबाही मचाई. यहां समुद्र में 15 से बीस फुट ऊंची लहरें उठीं.