राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पिंग लियुआन
सीमा पर भारत और चीन के बीच प्रेमपूर्ण रिश्ते भले ना हो, लेकिन भारतीय बच्चों के बीच चीन की प्रथम महिला का अनोखा अंदाज देखने को मिला.
गर्मजोशी भरी मुलाकात: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भेंटवार्ता की.
नए रिश्ते का दौर: हैदराबाद हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिंनपिंग.
हैदराबाद हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पड़ोसी देश के साथ तत्पर रूप से सीमा विवाद सुलझाए जाने पर जोर दिया.
शी जिनपिंग पहले चीनी राष्ट्रपति है जिन्होंने गांधी आश्रम जाकर चरखा चलाया. प्रधानमंत्री ने उन्हें गांधी पर लिखी किताबें भी भेंट में दी.
शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पिंग लियुआन को गांधी आश्रम की ओर से महात्मा की प्रतिमा भी भेंट की गई.
हैदराबाद हाउस में शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी. चीनी राष्ट्रपति ने भारतीय आवभगत की खुले दिल से तारीफ की.
ऐतिहासिक तस्वीर: 'राजनैतिक सत्ता बन्दूक की नली से निकलती है' के फलसफे पर विश्वास करने वाले मुल्क के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अहिंसा के पुजारी की समाधि पर झुके और उन्हें फूल अर्पित किए.
धरती के ऊपर बिछी लाल कालीन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ खड़े चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जिंदगी भर सफेद खादी पहनने वाले गांधी के आश्रम का भ्रमण करने के बाद विजिटर्स बुक में जो लिखा उसका अर्थ था.. 'जब तक धरती पर जीवन है गांधी हम सबके बीच जीवित हैं.'