इस बार गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि हैं. दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दिल्ली से
लेकर आगरा तक ऐसे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कि कोई परिंदा भी पर ना मार सके. ओबामा इस रविवार को भारत पहुंच
रहें हैं, जिसके चलते उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही हैं. इस खास मौके की तैयारियों की कुछ झलकियां आपके लिए.
CISF के जवान ताजमहल के आस पास कड़ी नजर बनाए हुए. ओबामा इस दौरे पर आगरा के ताजमहल की खूबसूरती देखने भी आएंगे, जिसके
चलते यहां पर पहले से ही कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं.
राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगरा दौरे से पहले उनकी रिव्यू टीम पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के चीफ नवरत्न पाठक के साथ ताजमहल का मुआयना करते
हुए.
भारतीय सीमा सुरक्षा बल ब्रास बैंड दल के सैनिक गणतंत्र दिवस की रिहर्सल से ब्रेक लेकर नाश्ता करते हुए.
गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र राज्य के कलाकार प्रैक्टिस के दौरान खुद को बारिश से बचाते हुए. गणतंत्र दिवस पर हर राज्य के कल्चर को शोकेस
किया जाता है.
इस अवसर पर देश के कई राज्यों के कल्चर को दिखाने के लिए भारतीय संस्कृति का नमूना पेश करतीं कई मुर्तियां तैयार की गई हैं. मीडिया प्रिव्यू के
दौरान कारीगरों की इस कलाकारी को शोकेस किया गया.
तेलंगाना राज्य के कलाकार अपनी परफॉर्मेंस की प्रैक्टिस के दौरान फोटो के लिए पोज देते हुए.