सोमवार 16 मार्च 2015 को यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ नई दिल्ली में मार्च किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान रायसीना रोड से संसद भवन की तरफ मार्च किया, जिसे दिल्ली पुलिस ने बीच में ही रोक लिया.
कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने न सिर्फ लाठीचार्ज किया बल्कि पानी की बौछार भी की.
पुलिस और कार्यकर्ताओं में काफी देर तक जोर-आजमाइश हुई, जिसके बाद कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए.
इससे पहले संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस ने राहुल गांधी की जासूसी मामले को भी मुद्दा बनाया और सरकार को घेरने की कोशिश की.
यानी कुल मिलाकर संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस ने एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की.