केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि सुनंदा ने खुदकुशी की है. सुनंदा की मौत की खबर ऐसे समय आई जब शशि थरूर के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के कथित अफेयर की चर्चा गर्म थी.
शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की शादी 22 अगस्त 2010 को केरल में पारंपरिक मलयाली रीति-रिवाज से हुआ था. शशि थरूर की यह तीसरी शादी थी. सुनंदा की भी इससे पहले दो शादियां हो चुकी थीं.
शशि की पहली पत्नी का नाम तिलोत्तमा मुखर्जी था. इसके बाद थरूर ने कनाडा की क्रिस्टा जाइल्स से शादी की थी. हाल में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शशि थरूर के कथित अफेयर की चर्चा गर्म थी.
मूल रूप से कश्मीर के सोपोर जिले की रहने वाली सुनंदा पुष्कर के पिता सेना में अफसर रह चुके हैं. कश्मीर यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट सुनंदा की पहली शादी कश्मीरी पंडित संजय रैना से शादी हुई थी.
रैना के साथ सुनंदा की शादी सफल नहीं हो सकी थी और 90 के दशक में वह अपने दोस्त सुजीत मेनन के साथ दुबई गई थीं. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी.
मेहर तरार पाकिस्तान के लाहौर में रहती हैं. वह स्वतंत्र पत्रकार हैं. डेली टाइम्स में भी काम कर चुकी हैं.
मेहर तरार ने माना है कि वह थरूर से दो बार मिल चुकी हैं. थरूर से उनकी पहली मुलाकात भारत में हुई और दूसरी बार वे दुबई में मिले थे.
सुनंदा 2005 से टीकॉम इंवेस्टमेंट कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर काम कर
रही थीं. वह दुबई की हाई प्रोफाइल पार्टीज़ में भी नजर आती थी. वह दुबई में
ब्यूटीशियन के तौर पर भी जानी जाती थी.
शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर पहली बार 2008 में दिल्ली में इंपीरियल में अवार्ड समारोह में मिले थे. एक साल तक चली दोस्ती में ये दोनों केवल तीन बार मिले.
थरूर ने सबसे पहले सुनंदा को अपने सरकारी बंगले में प्रपोज किया था. इसके बाद 2010 में कसौली में थरूर ने सुनंदा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.
शादी के बाद सुनंदा पहली बार उस वक्त विवादों में आईं जब आईपीएल विवाद में शशि थरूर ने सुनंदा के बैंक खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे.
शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के होटल 'लीला' के कमरा नंबर 345 में सुनंदा का शव मिला.
शशि थरूर के निजी सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में सुनंदा के मौत की खबर बताई.
बताया जा रहा है कि सुनंदा और शशि थरूर दोनों ही होटल लीला में ठहरे थे.
नंदा ने शशि थरूर के साथ गुरुवार सुबह को ही होटल में चेक-इन किया था. घर में कोई काम चल रहा था इसलिए सुनंदा होटल में आ गई थीं.
पुलिस ने होटल लॉबी की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है. शशि थरूर से भी पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कमरा नंबर 345 के साथ कमरा नंबर 342 भी बुक करवाया गया था. हालांकि होटल स्टाफ की ओर से कोई पुख्ता जानकारी इस बारे में नहीं मिल पाई है.