महाराष्ट्र सियासत में बुधवार को काफी गहमा गहमी रही. जहां एक ओर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बोल दिया कि अजीत पवार का इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा, वहीं अजीत पवार के समर्थकों का अड़ियल रुख देखने को मिला.
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि अजीत पवार अपने इस्तीफे पर फिर से विचार करें. साथ ही पवार ने यह भी कहा कि चव्हाण कांग्रेस की समस्या है और वो इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.
एनसीपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल ने साफ तौर पर कहा कि अजीत
पवार की जगह किसी और को उपमुख्यमंत्री का पद नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा
फिलहाल इस कुर्सी पर कोई नहीं बैठेगा और जांच के बाद अजीत पवार ही इस पद
पर आसीन होंगे.
एनसीपी विधायक दल ने कहा है कि अजित पवार इस्तीफा वापस लें. यह प्रस्ताव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की विधायक दल की बैठक में पास किया गया. बैठक के बाद विधायकों ने अपना मत जाहिर किया कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को अपना इस्तीफा वापस लेना चाहिए.
भारत सरकार के खनन मंत्रालय के सचिव का तबादला इन दिनों चर्चा में है. इसकी वजह है गोवा में लोहे के अवैध खनन घोटाले पर जस्टिस एम बी शाह कमीशन की रिपोर्ट. खनन राज्य मंत्री ने इस रिपोर्ट को तय समय सीमा के अंदर संसद में पेश कर दिया और इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा खनन सचिव को. सवाल ये उठ रहे हैं कि खनन सचिव को सज़ा क्यों मिली.
हरियाणा के सूरजकुंड में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का 3 दिवसीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. अधिवेशन के मद्देनजर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस दौरान मुख्तार अब्बास नक्वी कहा कि भ्रष्ट्राचार और घोटालों से भरपूर है सरकार की नीति.
एक ओर बीजेपी, केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों के पैंतरे से निपटने के
रास्ते तलाश रही है तो दूसरी ओर एनडीए में शामिल अकाली दल खुदरा बाज़ार में
विदेशी निवेश के मुद्दे पर नर्म पड़ता नज़र आ रहा है. पंजाब के डिप्टी
सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि उनके राज्य में एफडीआई लागू हो सकता
है. हालांकि, इसके लिए सुखबीर ने कुछ शर्तें रखी हैं.
मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन मनाया गया. हमारे प्रधानमंत्री आज 80 साल के हो गए, हालांकि मनमोहन के दिन आजकल कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं.
इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म को लेकर मुस्लिम देशों में चल रहे अमेरिका
विरोधी प्रदर्शनों को लेकर सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के
संदेश का हवाला देते हुए कहा है कि ‘अनगढ़ और घृणित’ वीडियो उनके देश पर
हमले का बहाना नहीं हो सकता.
दुनियाभर में इस वक्त एक ही चर्चा है, और ये है इश्क की एक गुपचुप कहानी की. सरहद पार से सुर्खियों में आई है एक लव स्टोरी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस लव स्टोरी के हीरो हैं पाक राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के इकलौते बेटे बिलावल अली भुट्टो और हिरोइन हैं पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की.
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मुकाबले शुरू होने से पहले मेजबानों ने मैदानों पर जमकर पसीना बहाया. श्रीलंका को सुपर-8 का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.