माकन ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि सेक्युलर बुर्का नग्न सांप्रदायिकता से कहीं अच्छा है.
गुड़गांव के डीटी सिटी सेंटर में बने 'बज इन बार' में करीब 100 टीनएजर्स को पुलिस ने नशा करते हुए पकड़ा. फेसबुक के जरिए सेक्स एंड स्मोक नाम से इस पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में धूम्रपान करने के लिए फ्लेवर्ड हुक्के का भी इस्तेमाल हुआ.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछले महीने भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ के कारण अब भी 5,700 से अधिक लोग लापता हैं.
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने देश की आर्थिक बदहाली पर चिंता करने के बहाने क्या अपनी पार्टी और खासकर नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है? सियासी गलियारों में ये सवाल सुर्ख़ियों में है. हालांकि यशवंत सिन्हा से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि उनकी नसीहत बीजेपी या नरेंद्र मोदी के लिए नहीं बल्कि पूरे पॉलिटिकल क्लास के लिए है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि चांद तारों की भी बात कीजिए तो लोग उसे नरेंद्र मोदी से जोड़ देते हैं.
जापान की कार बनाने वाली मोटर कंपनी निसान ने अपने 100 साल पुराने ब्रांड 'डैटसन' को रि-लांच कर दिया है. खास बात यह है कि कंपनी ने जो मॉडल 'डैटसन गो' लांच किया है उसकी कीमत 4 लाख रुपये से भी कम है. जाहिर है भारत के मिडल क्लास को टारगेट करते हुए कंपनी ने फाइव-डोर 1.2 लीटर हैचबैक गो को बाजार में उतारा है.
नरेंद्र मोदी के 'पपी' वाले बयान पर बवाल अभी थमा नहीं है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बयान को गलत रूप में पेश किया और पार्टी के नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा है कि मोदी पहले धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा तो बताएं.
नरेंद्र मोदी के बयानों पर उठे बवंडर के बीच नीतीश कुमार ने मोदी पर हमला बोला है. हालांकि नीतीश ने मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों इशारों में उन्होंने मोदी पर ही निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि बीजेपी के रवैये से हर रोज ये साबित हो रहा है कि जेडीयू ने अलग होने का जो फैसला लिया वो बिलकुल सही था.
मुंबई में नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में मोदी के उस बयान को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने खुद को हिंदू राष्ट्रवादी कहा था. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगे ये बड़े-बड़े होर्डिंग देखकर चुनावी माहौल गरमाता दिख रहा है.
संसद का मानसून सत्र 5 से 30 अगस्त तक होगा. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अध्यादेश को अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा. इसके अलावा इस सत्र में भूमि अधिग्रहण और बीमा विधेयक पर भी विचार होने की संभावना है.
पहले प्यार का वादा, फिर शादी और बाद में जुल्म. जुल्म भी ऐसा कि जिसके बारे में जानकर रूह कांप उठे. ये सब कुछ हुआ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए. ये घटना मुंबई की है. पीड़ित महिला के पूरे बदन पर ब्लेड के 100 से ज्यादा निशान हैं. महिला को ये जख्म किसी दुश्मन ने नहीं, बल्कि उस शख्स ने दिए जिसको उसने जिंदगी सौंप दी थी.
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उन्हें अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने का दुख है. 2 नवंबर 1990 को बेकाबू हुए कारसेवकों पर यूपी पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें कई कारसेवक मारे गए थे. उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे. आज तक से खास बातचीत में मुलायम ने कहा कि उस समय मेरे सामने मंदिर-मस्जिद और देश की एकता का सवाल था.