साक्षी जब धोनी के पुराने प्यार के बारे में सोचती होंगी तो खुद को तीसरे या चौथे नंबर पर पाती होंगी. कभी उन्हें लगता होगा कि क्रिकेट उनसे आगे है तो कभी लगता होगा कि रफ्तार. लेकिन, इस बार जब माही को ब्रेक मिला तो टीम इंडिया के कप्तान ने साक्षी को पहले प्यार की तरह परवान चढ़ाते हुए न्योता दे दिया न्यूयॉर्क चलने का.