गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया और उन्हें अनर्थशास्त्री तक कह डाला. देश में हर समस्या के लिए मोदी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और लोगों से अपील की कि वे देश के अच्छे भविष्य के लिए कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दें.
आम आदमी की जेब पर फिर डाका पड़ा है. पेट्रोल 1.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. बढ़ी कीमतें रविवार रात से लागू हो जाएंगी. जुलाई महीने में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ी है.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के जाति आधारित सम्मेलनों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बीएसपी देश में एकता स्थापित के लिए ऐसे सम्मेलन करवाती थी. अब हाई कोर्ट की रोक के बाद पार्टी 'सर्वसमाज' के नाम पर सम्मेलन और रैलियां करेगी.
भोपाल में बाबा रामदेव ने युवा भारत सम्मलेन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाया और कांग्रेस को 'पापी पार्टी' तक कह दिया. रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसी ने हंसते हुए नहीं देखा और ऐसा लगता है कि रातभर उनकी डंडे से पिटाई की गई है.
अलविदा टेलीग्राम! तार नहीं रहा. किसी जमाने में तुरंत खबर पहुंचाने का एक
मात्र जरिया दम तोड़ चुका है. तार का आखिरी दिन और सुबह से ही देश भर के
तार घरों में लंबी कतार लगा गयी थी. आखिरी बार इस सेवा का इस्तेमाल करने की
ललक उन्हें तार घर तक खींच लायी.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी ट्रेन में 60 साल की सरोज नाम की महिला से लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर चलती ट्रेन से महिला को नीचे फेंक दिया.
तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन और विवादास्पद डीआरएस ने ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने तनाव भरे क्षणों से गुजरने के बाद पहले टेस्ट क्रिकेट मैच को 14 रन से जीत कर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
चीन ने एक बार फिर से भारत को मुंह चिढ़ाते हुए 11 जुलाई को भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. चीन के दो हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में आए थे कुछ देर भारतीय सीमा में उड़ान भरी और फिर यहां से वापस चले गए. दोनों हेलिकॉप्टर चीन की सेना पीएलए के थे. इस बार चीन ने घुसपैठ के लिए लद्दाख के चूमार सेक्टर को चुना था.
एक शिविर में शीला दीक्षित ने लोगों की समस्याएं सुनने की बजाय फूड सिक्योरिटी बिल का गुणगान किया. जबाव में एक महिला ने मंच पर आकर कहा कि गेहूं लेकर क्या करेंगें जब घर की इज्जत ही सलामत ना हो.