देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम को पूरे देश ने आखिरी सलाम किया. खास से लेकर आम तक ने अपने अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी.
डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह शिलॉन्ग से पालम एयरपोर्ट लाया गया जहां प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
दिल्ली में राजाजी मार्ग पर मौजूद डॉ. कलाम के सरकारी आवास पर भारी तादाद में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
आम जनता से पहले सभी दलों के नेताओं ने डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी.
IIM शिलॉन्ग में एक लेक्चर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को डॉ. कलाम का निधन हुआ.
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.