कलाम साहब के पार्थिव शरीर को दिल्ली के राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास ले जाया गया.
सेना के इसी विशेष विमान से कलाम का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया.
इंडियन एयरफोर्स के मार्शल अर्जन सिंह ने भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद थोड़ी देर कलाम के अंतिम संस्कार पर चर्चा भी की.
पूर्व राष्ट्रपति कलाम का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर दिन के लगभग साढ़े बारह बजे कलाम का पार्थिव शरीर पहुंचा.
कलाम के पार्थिव शरीर को सम्मान देने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे.
कलाम का शव सेना के विशेष विमान से गुवाहाटी से दिल्ली लाया गया.
पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, शानदार लेखक, प्रेरणादायी वक्ता और भी न जाने कितनी खूबियों वाले एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है. कलाम का अंतिम संस्कार कल उनके गृहनगर रामेश्वरम में होगा.