scorecardresearch
 

दिल्ली में उतरी राहुल की टीम, AAP और बीजेपी के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली सरकार की नाकामियों और BJP के खिलाफ रणनीति बनाई गई. दिल्ली की बैठक में केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी यह साफ जता रही है कि राहुल गांधी अपनी टीम को दिल्ली कांग्रेस में भेजकर मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली कांग्रेस की बैठक
दिल्ली कांग्रेस की बैठक

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित बीते कुछ दिनों से दिल्ली कांग्रेस में सक्रिय हो गई हैं. कई नेता जो पार्टी छोड़ कर चले गए थे एक बार फिर से कांग्रेस में दोबारा से शामिल करा लिए गए हैं. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस मजबूत होने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली की मीटिंग में राहुल की टीम

सोमवार को दिल्ली प्रदेश के दफ्तर में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ ही केंद्रीय कांग्रेस के पदाधिकारी भी दिल्ली की मीटिंग में मौजूद रहे. केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव और तरुण कुमार ने इस बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली सरकार की नाकामियों और BJP के खिलाफ रणनीति बनाई गई. दिल्ली की बैठक में केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी यह साफ जता रही है कि राहुल गांधी अपनी टीम को दिल्ली कांग्रेस में भेजकर मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

महंगाई के खिलाफ मोर्चा

एक तरफ आए दिन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अजय माकन दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं तो दूसरी तरफ अब कांग्रेस पार्टी दिल्ली प्रदेश बीजेपी पर भी निशाना साधने जा रही है. दरअसल आने वाले दिनों में दिल्ली की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी पर हमला बोलने के साथ ही कांग्रेस पार्टी बीजेपी के खिलाफ भी माहौल बनाना चाहती है और यही वजह है कि 3 मार्च से कांग्रेस बूथ स्तर पर दिल्ली की 280 जगहों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है.

Advertisement
Advertisement