अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नई जंग छेड़ने को तैयार हैं. आजतक से खास बातचीत में अन्ना ने कहा है कि इस काम के लिए उनकी एक टीम तैयार हो रही है.शहर से लेकर गांवों तक आंदोलन छेड़ने का एलान करते हुए अन्ना ने कहा है कि उनके मुद्दों में जनलोकपाल और राइट टू रिजेक्ट के अलावा ग्राम सभा के लिए आंदोलन भी शामिल है.
एक मशहूर अंग्रेजी अखबार ने अपनी खबर में बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के नियंत्रण वाली कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड के फंड को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
26/11 हमले का दोषी अजमल आमिर कसाब की दया याचिका खारिज कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने दया याचिका को खारिज करते हुए याचिका को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है.
दिल्ली में मंगलवार को दोपहर अचानक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. दोपहर में कई इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही राजधानी में तापमान में भी गिरावट आई है.
इंडियन मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकवादी फसीह मोहम्मद ने खुलासा किया कि त्योहारों के मौसम में दिल्ली में तबाही का नया मॉड्यूल तैयार किया गया था.
मंगलवार को सब मुरादें पूरी होने की महानवमी है. आज के दिन कोलकाता के साथ-साथ पूरा पूरा देश मां दुर्गा की अराधना में लीन रहा. कोलकाता में अलग-अलग पंडालों में पूजा के लिए लोग उमड़ पड़े.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सवालों का जिन्न एक बार फिर जाग उठा है. बीजेपी ने सीधा आरोप लगाया है कि वीरभद्र सिंह के खातों में गड़बड़ी पाई गई है. बीजेपी प्रवक्ता अरुण जेटली ने शिमला में सवाल उठाया कि वीरभद्र के खाते में 5 करोड़ रुपये आखिर आए कहां से.
दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर तरफ बस डेंगू का कहर है. मच्छर के काटने से होने वाली ये बीमारी धीरे-धीरे विकराल रूप अपनाती जा रही है. लेकिन दिल्ली सरकार की अति ये कि जब मामला ख़ुद से ना सुलझ पाया तो ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दिया.
ग्वालियर में एक इंजीनियर का कच्चा-चिट्ठा सामने आया है. इस इंजीनियर को भ्रष्टाचार के आरोप में कुछ समय पहले सस्पेंड कर दिया गय़ा था. इंजीनियर के घर लोकायुक्त के छापे के बाद अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. छापे में तकरीबन सात लाख रुपए नकद, 20 लाख की बीमा पालिसी और 20 बैंको में खातो का पता चला है.
जापान के न्याय मंत्री ने पद संभालने के चंद सप्ताह बाद ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. मंत्री ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब एक संगठित आपराधिक संगठन के साथ उनके कथित संबंधों का मामला सामने आया है. केइशु तनाका (74) ने पहली अक्टूबर को ही पद संभाला था, उन्हें शुक्रवार को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि जब तक वह राष्ट्रपति हैं तब तक वह ईरान को परमाणु हथियार नहीं लेने देंगे. राष्ट्रपति पद के चुनाव की तीसरी एवं अंतिम बहस में अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की तरफ मुखातिब होकर ओबामा ने ऐसा कहा.