दिग्गज फिल्मकार यश चोपडा़ के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अनेक बड़ी हस्तियों ने यश चोपड़ा के निधन पर शोक जताया है.
दुनिया को अलविदा कह गए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा ने अपने पांच दशक के बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों के जरिए रोमांस की नई परिभाषा गढ़ी. चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा की सबसे सफलतम फिल्मों का निर्देशन किया.
दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक व पटकथा लेखक यश चोपड़ा का निधन सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित सरकारी निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं की पुलिस ने पिटाई की और पानी की बौछारें की.
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर उस वक्त लाठीचार्ज किया जब वे शांतिपूर्वक हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. कई लोगों को चोटें आई हैं. शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस अत्याचार निंदनीय है.'
भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम केजरीवाल और आईएसी कार्यकर्ताओं का हंगामा तो अक्सर सुर्खियों में रहता है, पर कभी-कभी इसके उलट भी नजारा देखने को मिल जाता है. दिल्ली में कुछ ऐसा ही वाकया तब देखने को मिला, जब अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा खड़ा हो गया. केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनी कोहली के कुछ समर्थक केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन पर उतारू हो गए.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि जिस 'कोयला कांड' पर इतना बवाल मचा हुआ है, वह कोई 'घोटाला' नहीं है.
दारुल उलूम देवबंद के कुलपति पद से बर्खास्त मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी ने कहा कि ‘जालिम’ की प्रशंसा करना अपराध है और उन्होंने कभी भी मोदी की प्रशंसा नहीं की. उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित रूप से प्रशंसा करने के लिए पद से बर्खास्त किया गया था.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संगठन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि 2014 के आम चुनावों में उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के मुद्दे पर कोई चर्चा हुई.
जम्मू-कश्मीर में बारमूला जिले के सोपोर शहर में रात को हुई मुठभेड़ के दौरान माना जा रहा है कि 2 आतंकवादियों की मौत हो गई और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
देशभर में नवरात्र की धूम देखी जा रही है. कई जगह लोगों ने देवी दर्शन कर मां से आशीर्वाद मांगे.
त्योहारों के मौसम में इन दिनों मिठाइयों में मिलावट करने वाले ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. यही वजह है कि खाद्य विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार छापे मार रहा है. कई जगहों से मिलावटी मिठाइयां जब्त की गई हैं.