scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/15
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा देश भर में धूमधाम से सम्पन्न हो गया। इस अवसर देशभर में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया.
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/15
पूरी दिल्ली में बुधवार को रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतले का दहन किया गया. पुतला दहन के समय आकर्षक आतिशबाजियों ने लोगों का मन मोह लिया.

24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/15
प्रमुख समारोह लाल किला के निकट सुभाष पार्क में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई गणमान्य हस्तियों ने दिल्ली के सुभाष पार्क में आयोजित दशहरा महोत्सव में हिस्सा लिया.
Advertisement
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/15
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख वीरभद्र सिंह ने आपा खोते हुए मीडियाकर्मियों को कैमरा तोड़ने की धमकी दी. उनके खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पूछने पर वह आपा खो बैठे. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बाद में इस घटना के लिए लोगों से माफी मांग ली.
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/15
वीरभद्र सिंह के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संदीव दीक्षित ने दिल्ली में कहा, 'यदि किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. उन्हें इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी.'
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/15
मीडियाकर्मियों का कैमरा तोड़ने की धमकी देने वाले वीरभद्र सिंह की आलोचना करते हुए प्रेस परिषद के प्रमुख मार्कंडेय काटजू ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ नेताओं की लगातार बढ़ती असहिष्णुता लोकतंत्र में अस्वीकार्य है.
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/15
भ्रष्टाचार के आरोपो में घिरे गडकरी को आया गुस्सा. सवाल पूछने पर झुंझलाए बीजेपी अध्यक्ष. संघ के दशहरा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे गडकरी. सबके सामने मीडिया पर भड़के.
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/15
लालकृष्ण आडवाणी ने नितिन गडकरी के बचाव में उतरते हुए दावा किया कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप गलत साबित हो चुके हैं. उन्‍होंने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को आगाह किया कि वह अपने दागों को छिपाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ जांच में ‘राजनीतिक शत्रुता’ का इस्तेमाल नहीं करे.
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/15
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि बीजेपी अध्‍यक्ष के रूप में नितिन गडकरी के दूसरे कार्यकाल पर फैसला खुद पार्टी को ही लेना है. उन्‍होंने कहा कि यह बीजेपी का अंदरुनी मसला है.

Advertisement
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/15
नितिन गडकरी के बचाव में उतरी बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल ने हमला किया है.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही बीजेपी. केजरीवाल ने राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा.
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/15
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में अब पार्टी की नेता सुषमा स्वराज भी आ गई हैं. उन्होंने गडकरी के खिलाफ लगे आरोपों को बिना जांच के स्वीकार करना 'अनुचित' व 'गलत' बताया.
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/15
एप्पल ने कंप्‍यूटर उत्पाद की श्रेणी में नया नोटबुक और डेस्कटॉप मंगलवार को बाजार में उतारा. कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एप्पल ने उच्च क्षमता वाले रेटिना स्क्रीन के साथ 13 इंच का 'मैकबुक प्रो' नोटबुक जारी किया
24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/15
फॉर्मूला वन के तमाम बड़े सितारे भारत में, सहारा फोर्स इंडिया को रैंकिंग सुधरने की उम्मीद. चैंपियन तय करने में इंडियन ग्रां प्री का खास रोल. फर्नांडो और सेबेस्टियन के बीच टाइटल की जंग.

24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/15
मैसूर में दशहरे की धूम, देवी चामुंडेश्वरी की पूजा के बाद परंपरागत अंदाज में निकली राजसी झांकियां. मैसूर में दशहरे की जुलूस में  हाथियों का काफिला, देवी की सवारी लेकर चला खास हाथी.

24 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 15/15
भारत के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए भारत ए टीम में चुना गया. यह मैच 30 अक्टूबर से मुंबई में शुरू होगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement