गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरातियों की सेवा करना ही मेरा मकसद है. आजतक के साथ एक खास बातचीत में नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री बनना कोई मुद्दा नहीं है लेकिन वे जनता की सेवा करना चाहते हैं.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों- खुदरा क्षेत्र में एफडीआई, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों की संख्या सीमा तय किए जाने और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 1 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगी.
बीजेपी नेता अरुण जेटली ने सेवानिवृत्ति के बाद न्यायाधीशों की न्यायाधिकरणों में नियुक्ति के प्रचलन से न्यायपालिका पर असर पड़ने की ओर इशारा करते हुए कहा कि न्यायपालिका में निष्पक्षता को बनाये रखने के लिए न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति के समय मिल रहे वेतन के बराबर पेंशन देने और सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद न्यायाधीशों की नियुक्ति से न्यायपालिका पर असर पड़ रहा है.
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह पर नया हमला करते हुए प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि उसने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लोगों के सामने राजनीतिक विकल्प कैसे पेश किया जाए. हजारे ने राजनीति की राह को ‘गंदगी से भरा’ हुआ बताया.
भारतीय क्रिकेट जगत में युवाशक्ति का प्रतीक बन चुके विराट कोहली (नाबाद 78) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के 'करो या मरो' के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद अंतिम-4 तक की दौड़ में उसकी सांसे टूटती नजर आ रही थीं लेकिन इस जीत ने उसमें एक नई शक्ति का संचार किया है.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शेन वॉटसन के हरफनमौला प्रदर्शन और अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी (नाबाद 45) की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के अंतर्गत आर.प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए सुपर-8 के ग्रुप-'दो' मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया.
तेलंगाना समर्थकों की पुलिस के साथ हुई झड़प और अलग-अलग जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आने के बाद से हैदराबाद में तनाव कायम है.
बिहार के नालंदा जिले में दीपनगर थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव में रसायन और उर्वरक फैक्टरी में शनिवार को दुर्घटनावश आग लग जाने से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान है.
दक्षिणी दिल्ली में सवा पांच करोड़ रूपए की डकैती के दो दिन बाद पुलिस ने दावा किया कि उसने एक लुटेरे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.36 करोड़ रूपए बरामद कर मामले को सुलझा लिया है.