देश के कई इलाकों में इस वक्त ठंड के साथ कोहरा छाया है, विजिबिलिटी काफी कम है. कुछ इलाकों में तो विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर के बीच है. अमृतसर में विजिबिलिटी 50 मीटर है. इसी तरह दिल्ली यूपी के बरेली लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी प्रयागराज में 500 मीटर है. बिहार के पूर्णिया में भी विजिबिलिटी 500 मीटर है.
At present, there is fog along with cold in many areas of the country, visibility is very low. In some areas the visibility is between zero and 50 meters. Visibility in Amritsar is 50 meters.