बाढ़ बारिश ने देशभर में कोहराम मचा दिया है. कहीं सड़कें दरिया बन गई हैं..कहीं घरों में इतना पानी घुस गया है. नालियां जाम होने के चलते और drainage की सही व्यवस्था ना होने के चलते शहर के शहर पानी में डूब गए हैं. आवाजाही बाधित है..लोगों की जान जा रही है.