उपराष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. संख्याबल में एनडीए आगे होने के बावजूद इंडिया ब्लॉक ने दक्षिण का दांव चलकर इसे रोमांचक बना दिया है. एनडीए ने तमिलनाडु से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.