तमिलनाडु के नागपट्टिनम में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. पा रंजीत की फिल्म 'वेटवम' के लिए एक खतरनाक कार स्टंट सीन फिल्माया जा रहा था. इस दौरान स्टंटमैन राजू उर्फ मोहन राज़ की जान चली गई. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक काली एसयूवी रैंप पर चढ़कर हवा में कलाबाजी खाकर जमीन पर गिरती है.