Traffic Rules तोड़ने पर या जानकारी के अभाव होने पर आपको बहुत महंगा जुर्माना भरना पड़ सकता है, मसलन ये कि Traffic के कई Rules ऐसे हैं जिनकी सटीक जानकारी आपको ना हो, शायद ये भी पता ना हो कि किस नियम को तोड़ने पर कितना FINE भरना पड़ सकता है, तो हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बता रहे हैं वो Rules जिनसे आपकी जानकारी दुरुस्त हो सकती है, साथ ही इतना महंगा Fine देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.