scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh में My Traffic My Safety App से बढ़ जाएगी महिलाओं की सुरक्षा, देखें कैसे करेगा काम

Madhya Pradesh में My Traffic My Safety App से बढ़ जाएगी महिलाओं की सुरक्षा, देखें कैसे करेगा काम

महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रहीं हैं और इसी के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है. सरकार की तरफ से माई ट्रैफिक माई सेफ्टी नाम से एक App लॉन्च किया गया है. ये App महिलाओं की सुरक्षा पुख्ता करने में अहम रोल अदा करेगा. App में पुलिस शहर के सभी 9 हजार ऑटो और टैक्सी को रजिस्टर करेगी. पहले फेज में शहर के 3 हजार ऑटो और टैक्सी रजिस्टर्ड हो चुके हैं. रजिस्टर्ड हो चुकी गाड़ियों में जीपीएस और क्यूआर कोडिंग सिस्टम लगे हैं. क्यूआर कोड को मोबाइल में स्कैन करते ही एप के जरिए गाड़ी की पूरी जानकारी मोबाइल पर आ जाएगी. महिला चाहे तो जिस गाड़ी में वो सवार है उसकी पूरी जानकारी अपने परिवार तक भेज सकती है साथ ही खतरे को भांपते हुए महिला इस App के अलार्म के जरिए पुलिस को सन्देश भी भेज सकती है. इस Video में देखिए कैसे काम करेगा ये App.

In order to strengthen the safety and security of women passengers, the Madhya Pradesh government has launched the ‘My Traffic My Safety’ App in the state starting from Gwalior. The app contains GPS and QR coding systems. A women passenger can scan the QR code in the mobile and get complete information about the auto-taxi on her phone. Watch how the app works.

Advertisement
Advertisement