भारत से लेकर चीन, अमेरिका से लेकर यूरोप तक, बारिश सिर्फ पानी की बूंदें नहीं, बल्कि तबाही बनकर बरस रही है. देश के कई हिस्सों में बादल फटने, नदियों के उफान पर आने और भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. घर बह गए हैं, सड़कें दरिया बन चुकी हैं और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं.