भारत ने मल्टी इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है, जिसे डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने मिलकर विकसित किया है. यह माइन पानी के नीचे के खतरों से निपटने में नौसेना की क्षमता बढ़ाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इससे नौसेना की ताकत में बढ़ोतरी होगी, जो पिछले पांच वर्षों से जारी रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के प्रयासों का हिस्सा है.