राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी का आरोप लगाया. बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. चुनाव आयोग ने राहुल के दावों पर पलटवार करते हुए कहा, "राहुल गांधी का ये दावा पुरानी बोतल में नई शराब के जैसा है." आयोग ने कहा कि राहुल पुरानी बातें दोहरा रहे हैं. राहुल ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा में एक करोड़ नए वोटर आए, जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया.