यूपी एटीएस ने खुलासा किया है कि छंगुर बाबा आतंक का आका बनना चाहता था. इसके लिए उसने धर्मांतरण के जरिए एक सिंडिकेट खड़ा किया था। उसकी साजिश इस्लामिक स्टेट बनाने की थी और वह टेरर कैंप की योजना बना रहा था. जांच एजेंसियों को पड़ताल के दौरान चौंकाने वाले सुराग मिले हैं. छंगुर बाबा ने अपने गांव के पुराने मकान को किराए पर देकर बलरामपुर में एक आलीशान कोठी बनाई थी.