बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात होने लगी है. वोटर अधिकार यात्रा पर राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव निकले हैं. लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली के चुनावों में विपक्ष की हार के बाद कांग्रेस पर सवाल उठे थे. कई साथियों ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. अब वोट चोरी का मुद्दा राहुल गांधी लगातार उठा रहे हैं. इस मुद्दे पर विपक्ष के लोग कांग्रेस के साथ खड़े नजर आने लगे हैं.