दिवाली पर देश भर में तरह तरह की झांकियां सजाई गयी. सब एक से एक सुन्दर और मनोहर. लेकिन जिस एक झांकी ने दिल जीत लिया वो थी फतेहपुर की. दीपावली के पर्व पर श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर मे 2000, 500, 200, 100 के लाखों रूपयें के नोटों से विशेष झांकी सजाई गई. भगवान के दर्शन करनें विधायक हाकम खान और उनके अलावा भाजपा और कांग्रेस के नेताओं समेत हजारों लोग दर्शन करनें के लिए उमड़ें. मान्यता है कि यहां अपनी अर्जी लिखकर देनें वाली की सभी मनाकामनांए जरूर पूरी होती है. देखें ये वीडियो.