रामनवमी के मौके पर अयोध्या के राममंदिर में रामलला के सूर्यतिलक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक तरफ आस्था है तो दूसरी तरफ विज्ञान भी. इस पल को समूचा विश्व देखने वाला है. पूर्व वैज्ञानिक मनीष पुरोहित से जानिए इस सूर्यतिलक के लिए इसरो ने कितनी बड़ी तैयारी की.