Sudhir Chaudhary Show: आजतक के कार्यक्रम 'ब्लैक एंड व्हाइट' के इतिहास आजतक में जानिए 5 अगस्त के दिन क्या खास हुआ था. 1965 में आज ही के दिन पाकिस्तान ने Operation Gibraltar (जिब्राल्टर) के तहत जम्मू कश्मीर में 25 हज़ार से 30 हज़ार घुसपैठिए भेजे थे, जिनमें पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल थे. इसी घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध की शुरुआत हुई थी. इस युद्ध में पाकिस्तान की करारी हार हुई थी. 2019 में आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था. सुधीर चौधरी के साथ जानिए आज के इतिहास से जुड़े और पहलू.
August 5 is inscribed in the history of Indian with many important events. One among which is the death anniversary of Marilyn Monroe, the eminent Hollywood actress. Know history of the day in Aajtak's special show 'Black and White'.