वक्फ कानून को लेकर देश में बहस जारी है. एक पक्ष ने कानून को 'कूड़ेदान में डालने' की बात कही है, जिस पर संविधान के अपमान का आरोप लगा है. बिहार में इस कानून के बहाने चुनावी ध्रुवीकरण की सियासत चलने और मुस्लिम वोटों के लिए भ्रम फैलाने के सवाल उठाए जा रहे हैं.