कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 'एक चुटकी सिंदूर' वाले फिल्मी डायलॉग का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि वह पहलगाम आतंकी हमले के 26 पीड़ितों की 'सिंदूर की कीमत' क्या जानेंगे. चौधरी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि प्रधानमंत्री ने अपने डेढ़ घंटे के भाषण में इन पीड़ितों का जिक्र तक नहीं किया, जबकि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें याद किया.