रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका की ओर से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के बीच एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझते हैं और उन्हें भारत का विकास रास नहीं आ रहा. राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि पहले जब भारत के विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात होती थी, तो लोग मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज सारी दुनिया ने मान लिया है कि भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है.