राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी जनरल आसिफ मुनीर के बयान को एक कबूलनामा बताया है. मुनीर ने अपने बयान में भारत को फरारी और पाकिस्तान को डंप ट्रक बताया था. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि दो देश एक साथ आजाद हुए, लेकिन एक ने कड़ी मेहनत और सही नीतियों से फरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई, जबकि दूसरा देश अभी डंपर की स्थिति में है.