राहुल गांधी बिहार यात्रा पर हैं, जिसे 'वोटर अधिकार यात्रा' नाम दिया गया है. इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ हैं. इस बीच तेजस्वी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि केंद्र में भी सरकार बनाएंगे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.