भारत में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं. इसमें डुप्लीकेट वोटर्स, फर्जी पते और अमान्य तस्वीरें शामिल हैं. कई पते ऐसे हैं जहां कोई रहता ही नहीं, जैसे हाउस नंबर ज़ीरो, या एक ही घर में 80 या 46 वोटर्स का पंजीकरण. एक शराब की भट्टी में भी 68 वोटर्स दर्ज पाए गए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फॉर्म 6 का दुरुपयोग कर 33,692 वोटर्स को 'नए वोटर्स' के रूप में पंजीकृत किया गया. जांच में पता चला कि इन 'नए वोटर्स' में 90 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं, जबकि 18 से 25 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति इस सूची में नहीं है.