दिल्ली दंगे केस में बड़ी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात उमर खालिद को गिरफ्तार किया है. उमर पर दंगा भड़काने, साजिश रचने, लोगों को उकसाने और भड़काऊ भाषण देने के गंभीर आरोप लगे हैं. एफआईआर में दर्ज आरोपों के मुताबिक ट्रंप के दौरे के वक्त उमर ने लोगों को प्रदर्शन के लिए उकसाया. यूएपीए एक्ट के तहत उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया. यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ग्रुप का कार्यकर्ता उमर खालिद जेएनयू का पूर्व छात्र है. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.