प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वे नेशनल हाईवे 31 पर 8.15 किलोमीटर लंबी औंटा सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में गंगा नदी पर बना 1.86 किलोमीटर लंबा छह लेन का पुल भी शामिल है. इस पुल के निर्माण पर 1870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. यह परियोजना पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगी.