अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का दावा किया है. इस दावे पर भारत सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. भारत के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री ने कहा है कि युद्धविराम भारत और पाकिस्तान की सेना की बातचीत के बाद हुआ. विपक्ष इस बात पर सवाल उठा रहा है कि प्रधानमंत्री ट्रंप के दावों को सीधे तौर पर झूठ क्यों नहीं कह रहे हैं.