पीएम मोदी का 4 दिनों का अमेरिका दौरा पूरा हो चुका है. अब वे अपने दो दिनों के मिस्त्र दौरे पर चले गए हैं. लेकिन मिस्त्र जाने से पहले उन्होंने अमेरिका के साझेदारी का एक नया अध्याय शुरू किया है. उन्होंने रक्षा, तकनीक और स्पेस के क्षेत्र में अहम डील किए. उनका अमेरिका दौरा कितना कामयाब रहा? 'श्वेतपत्र' में देखें विश्लेषण.