scorecardresearch
 
Advertisement

उड़ान भरते ही विमान क्रैश, बना आग का गोला! लोड फैक्टर या लैंडिंग गियर में गड़बड़ी?

उड़ान भरते ही विमान क्रैश, बना आग का गोला! लोड फैक्टर या लैंडिंग गियर में गड़बड़ी?

एक ड्रीमलाइनर विमान ने देर रात एक बजकर उनचालीस मिनट पर उड़ान भरने के केवल एक मिनट बाद 'मेडे' डिस्ट्रेस कॉल किया और इसके तुरंत बाद जमीन पर गिरकर आग के विशाल गोले में परिवर्तित हो गया, जिससे किसी के बचने की संभावना कम है. एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार, 'जब कोई एयरक्राफ्ट टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश करता है, तो लोड फैक्टर में कुछ मिसकैलकुलेशन हुई हो सकती है'.

Advertisement
Advertisement