पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कुदरत का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है. वहीं पंजाब और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात गंभीर हैं. पंजाब के 23 में से 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां 1000 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 15,00,000 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 3,00,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.