MOTN के अनुसार, नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के प्रदर्शन को 28 फीसदी लोग बहुत अच्छा और 22 फीसदी लोग अच्छा मानते हैं. कुल मिलाकर 50 फीसदी लोग उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता भी बरकरार है, उनके प्रदर्शन को 58 फीसदी लोग बहुत अच्छा या अच्छा मानते हैं. सर्वे में यह भी सामने आया कि देश की दो तिहाई जनता एक मजबूत विपक्ष चाहती है. इस दौरान, राहुल गांधी को 25 फीसदी लोगों द्वारा नेता माने जाने को इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के लिए खतरे की घंटी बताया गया.